वरदान तो कई प्रकार के है (वरदान, कुछ मसीहियों को पहचानने की अलौकिक शक्ति, जो कि उस ईश्वरीय अनुग्रह की सामर्थ्य के द्वारा होता जो उनकी आत्माओं में कार्य कर रहा है), परन्तु [पवित्र] आत्मा एक ही है। (1 कुरिन्थियों 12:4)।
आत्मा के वरदानों की व्याख्या करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि वह आत्मिक क्षेत्र में कार्य करते है। पिछले कुछ दिनों के संदेशों में, मैं प्रार्थना करती और आशा करती हूँ कि उनकी व्याख्या करने और उनके कार्यों का मैंने एक पर्याप्त विवरण दिया है। यहां पर आत्मिक वरदान के विषय पर कहने के लिए बहुत कुछ है और में आपको अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए उत्साहित करती हूँ जो कि पवित्र आत्मा के वरदानों के विषय के लिए समर्पित है।
जब हम अलौकिक क्षेत्र में कार्य करते है तो हमें सावधान रहने की आवश्यकता है, डरने की नहीं। शैतान परमेश्वर के सच्चे वरदानों की बहुत से विकृतियां की पेशकश करता है, पर हम प्रार्थना और परमेश्वर के वचन की सच्चाई को खोजने के द्वारा सही मार्ग पर बने रह सकते है।
मैं आपको आत्मा के वरदानों के बारे में प्रार्थना करने के लिए विनती करती हूँ। परमेश्वर से कहें कि उनमें आपको इस्तेमाल करें और जैसा आपको उपयुक्त लगता वैसा उन्हें आपके द्वारा बहने दें। उन वरदानों को मत खोजें जो आपको बहुत ज्यादा आकर्षक और दिलचस्प लगते है, पर उन वरदानों को खोजें जो परमेश्वर के पास आपके लिए है।
आत्मा जो कि हमारे अन्दर बसता उसके वरदानों को हमारे द्वारा कार्य करने की अनुमति देना हमारे प्रतिदिन के जीवनों में हमारी सहायता करता और अविश्वासियों को मसीह की सामर्थ्य और भलाई का प्रदर्शन करता है। जब पवित्र आत्मा के वरदान हमारे जीवनों में कार्य कर रहे है, तब हम परमेश्वर की कृपा जो हमें सौंपी गई को अन्यों के लिए प्रदर्शित करते है जिन्हें बेहद अपने भरोसे को यीशु में रखने की आवश्यकता है।
आपकी अपनी उन्नति और अन्यों की भलाई के लिए आत्मा के वरदानों में कार्य करना खोजते रहे। जब आप वरदानों को खोजते है, विशेषकर प्रेम में चलना ना भूलें क्योंकि प्रेम सबसे बड़ा वरदान है।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः पवित्र आत्मा के वरदान आपके प्रतिदिन के जीवन का एक हिस्सा होने चाहिए।