
इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकनेवाली वस्तु और उलझानेवाले पाप को दूर करके, वह दौड़ जिसमें हमें दौड़ना है धीरज से दौड़ें। इब्रानियों 12:1
यदि हम जीवन में अपनी दौड़ दौड़ने जा रहे हैं, यदि हम हमारे लक्ष्य को पूरा करना चाहते हैं और परमेश्वर की इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि हम हर वजन और पाप को छोड़कर धीरज के साथ दौड़ में दौड़ें। जिन दिनों यह वचन लिखा गया था, धावकों ने उनके शरीर को दौड़ के लिए ठीक वैसे ही तैयार किया था जैसे आज हम करते हैं। परन्तु दौड़ के समय वे लंगोट को छोड़ उनके सारे वस्त्र उतार देते थे, ताकि दौड़ते समय उन्हें कोई बाधा न हो सके। वे उनके शरीरों को महीन तेलों से भी मालिश किया करते थे।
हमारे मसीही जीवन में भी, हमें ऐसी हर चीज़ को हटाने के लिए कहा गया है जो हमें उस दौड़ में दौड़ने से रोकती है जिसे परमेश्वर ने हमारे सामने रखा है। यदि हम हमारी दौड़ जीतना चाहते हैं, तो पवित्र आत्मा (जिसे अक्सर तेल के प्रतीक के रूप में दर्शाया जाता है) के द्वारा हमें भरे रहना चाहिए या अभिषिक्त रहना आवश्यक है।
शैतान के पास हमें उलझाने और परमेश्वर के वचन की आज्ञाकारिता में जीने से, जिसके द्वारा परमेश्वर के साथ एक घनिष्ठ संबंध विकसित होता है, रोकने के कई तरीके होते हैं। हमारे समय में कई विकर्षण और आवश्यकताएं होती हैं। लेकिन परमेश्वर की अगुवाई के तहत हम उन चीजों को दूर कर सकते हैं जो हमारे लिए बाधा बन सकती हैं। आपके लक्ष्य पर नजर रखें और उन चीजों को “नहीं” कहना सीखें जो आपको विचलित करती हैं और आपको आपकी पूरी क्षमता तक पहुंचने से रोकती हैं।
दृढ़ निश्चय करें कि आपके जीवन के लिए परमेश्वर की योजना और उद्देश्य को पूरा करने में कोई भी बाधा आपको नहीं रोकेगी।