क्या तुम यह समझते हो, कि पवित्र शास्त्र व्यर्थ कहता है कि जिस आत्मा को उस ने हमारे भीतर बसाया है, क्या वह ऐसी लालसा करता है, जिस का प्रतिफल डाह हो? – याकूब 4:5
क्या आप परमेश्वर के करीब होना चाहते है? वह हमारे निकट होना चाहता है। ऊपर दी गई आयत कहती है कि उसका आत्मा हमारे अन्दर वास करता है और एक जोशिले प्रेम के साथ स्वागत किए जाने की इच्छा रखता है। इस तरह आप कितना करीब हो सकते है?
हम सदा परमेश्वर के साथ हमारे संबंध में करीब आ सकते है। असल में, हम ही यह निधार्रित करते कि कितना करीबी उसके साथ हमारा संबंध होगा। यद्यिप कि वह हमारे अन्दर बसता है, पवित्र आत्मा हमारे साथ एक संबंध को मजबूर नहीं करेगा। वह चाहता कि हम हमारे जीवनों में उसका स्वागत करें।
परमेश्वर ने हमें संगति के लिए बनाया और वह हमारे साथ संबध की बेहद इच्छा रखता है। वह हमारे साथ बात करने, हमारी सुनने, हमें सिखाने और हमारा मार्गदर्शन करने की-साधारण हमारे जीवनों का एक भाग होने की इच्छा रखता है। और हम इसके लिए उत्तम है! जब हम परमेश्वर के साथ संगति रखते हम नया किए जाते है। पिता के साथ समय खर्च करने के लाभ अनन्त है।
मेरे मित्र, मैं आपको पिता के साथ संगति के लिए समय खर्च करने में निरन्तर होने के लिए उत्साहित करती हूँ। वह इंतजार कर रहा है। वह कह रहा है, “मेरे पास आओ…” इसलिए आगे बढ़ो…और देखों कि उसने क्या जमा कर रखा है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, यह मुझे अचम्भित करना कि आप कैसे मेरे साथ संगति की इच्छा रखते है। मैं आपके निकट होना चाहती हूँ। मुझे प्रेम करने और मेरे निकट आने के लिए जब मैं आपके निकट हूँ आती आपका धन्यवाद।