
परन्तु इन सब बातों में हम उसके द्वारा जिसने हम से प्रेम किया है, जयवन्त से भी बढ़कर हैं। रोमियों 8:37
विश्वासियों के रूप में हम विजय की भावना के साथ जी सकते हैं क्योंकि पौलुस हमें भरोसा दिलाता है कि मसीह यीशु के द्वारा हम जयवन्त से भी बढ़कर हैं। इस सत्य पर विश्वास करने से हमें दैनिक जीवन के लिए साहस मिलता है।
कभी-कभी जब परीक्षाएं आती हैं तब हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है, खासकर अगर वे लंबी हों तो। लेकिन जब हमारे पास हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम का आश्वासन होता है, चाहे कुछ भी हमारे खिलाफ हो, हम गहराई से जानते हैं कि हम जयवन्त से भी बढ़कर हैं। यदि हम वास्तव में आश्वस्त हैं, तो हमें संकट से या कठिन समय से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि वे बीत जाएंगे।
जब भी आपके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई परीक्षा आए, तब सदा याद रखें कि: यह भी बीत जाएगी! विश्वास रखें कि परीक्षा के दौरान आप कुछ ऐसा सीखेंगे जो भविष्य में आपकी मदद करेगा।
हम परमेश्वर के जितने करीब रहेंगे, हम विश्वास के उतने ही अधिक कदम उठाएंगे, उसमें सभी बातों में विश्वास रखने का निर्णय लेते हुए। आत्मविश्वास से भरे लोग काम पूरा करते हैं। वे भरेपूरे होते हैं क्योंकि वे स्वयं होने में सफल हो रहे हैं।
जब तक हमारा भरोसा परमेश्वर में नहीं होगा, तब तक हम स्वयं होने में सफल नहीं होंगे।