
हम भले काम करने में साहस न छोड़ें, क्योंकि यदि हम ढीले न हों तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे। गलातियों 6:9
बहुत से लोग सोचते हैं कि वे धीरजवन्त हो रहे हैं क्योंकि उन्हें किसी चीज़ के लिए इंतज़ार करना पड़ा है। लेकिन धीरज प्रतीक्षा से बढ़कर है। प्रतीक्षा प्रक्रिया में एक अच्छा, सकारात्मक, हर्षित रवैया रखना धीरज है। यह आत्मा का फल है जो स्वयं को एक ऐसे विश्वासी में प्रकट करता है जो परमेश्वर के अधीन होता है, चाहे उसकी परिस्थितियां कुछ भी हों। धीरजवन्त व्यक्ति हमेशा शांत रहेगा और हमें हमारे स्वर्गीय पिता के प्रावधान की ओर निर्देशित करेगा।
हम अक्सर चाहते हैं कि हमारे जीवन में परमेश्वर की योजना अभी पूरी हो। लेकिन परमेश्वर के सिद्ध कार्य में समय लगता है और हमें धीरज रखने की आवश्यकता होती है। परमेश्वर हमारे समय सारिणी अनुसार कार्य नहीं कर रहा है। हालांकि हम उतावले होते और जल्दबाजी करते हैं, पर परमेश्वर कभी ऐसा नहीं करता है। वह चीजों को सही करने के लिए समय लगाता है—वह उसकी उत्कृष्ट कृति पर विचार, देखभाल और सटीकता के साथ काम करता है।
हम परमेश्वर की उत्कृष्ट कृति हैं (इफिसियों 2:10)। वह डिजाइनर है, और वह आपके जीवन में कुछ सुंदर गढ़ रहा है। परमेश्वर का समय उसका अपना छोटा सा रहस्य प्रतीत होता है। बाइबल हमसे वादा करती है कि वह कभी देर नहीं करेगा, लेकिन मैंने यह भी पाया है कि वह आमतौर पर जल्दी भी नहीं करता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हो, आप परमेश्वर को जल्दबाजी नहीं करा सकते। इसलिए मैं आपको प्रतीक्षा का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।
आप जहां जा रहे हैं उस मार्ग पर आप जहां हैं उसका आनंद लें!