परमेश्वर के साथ भरे होना

और मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से परे है, कि तुम परमेश्वर की सारी भरपूरी तक परिपूर्ण हो जाओ। (इफिसियों 3:19)

प्रतिदिन परमेश्वर की सामर्थ्य और उपस्थिति से भरे होना अद्भुत होता है, आज के पद अनुसार, यह हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा है। परमेश्वर से भरे होना स्वयं के साथ भरे होने से कहीं ज्यादा उत्तम है। स्वार्थीपन जीवन व्यतीत करने का एक लाचार ढंग है, लेकिन परमेश्वर ने हमें यीशु मसीह के द्वारा उसके लिए और दूसरों के लिए जीने का मार्ग प्रदान किया है।

बाइबल हमें सिखाती है कि मसीह सब के लिए मर गया, “कि जो जीवित हैं, वे आगे को अपने लिये न जीएं परन्तु उसके लिये जो उन के लिये मरा और फिर जी उठा।” (2 कुरिन्थियों 5:15)। यीशु ने हमारे लिए अद्भुत जीवन पाने का एक मार्ग तैयार किया हुआ है, जो शांति और आनन्द से भरा है। उसने केवल हमारी अपनी सुख सुविधाओं और उद्देश्य के लिए जीवन व्यतीत करने की बजाय अन्यों को प्रेम करने का हमारे लिए एक मार्ग तैयार किया है।

परमेश्वर की उपस्थिति के साथ भरे होना उसको खोजने, उसके वचन का अध्ययन करने, और वे व्यवहार विकसित करने की माँग करता है जो हमारे जीवनों में उसके लिए जगह बनाते है। वचन और परमेश्वर के साथ आपके दिन का आरम्भ करना ही आपके दिन को शुरू करने का मार्ग है। यह दिन आपके लिए परमेश्वर का उपहार है, इसलिए इसे बर्बाद मत करें। वह अपनी उपस्थिति से आपको भरने का इंतजार कर रहा है इसलिए माँगे और प्राप्त करें ताकि आपका आनन्द पूरा हो।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर के साथ भरें और आपके द्वारा अन्यों को स्पर्श करने की उसे अनुमति दें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon