परमेश्वर द्वारा दी इच्छाएँ

यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।  (भजन संहिता 37:4)

हमारे द्वारा परमेश्वर से बात करने के तरीकों में से एक है हमारे दिलों की पवित्र इच्छाएं। परमेश्वर हमारे दिल में सही इच्छाओं को रखता है और फिर वह उन इच्छाओं को पूरा करता है। मुझे एक ऐसा समय याद है जब मुझे घर की बनी रोटी की इच्छा थी लेकिन इसे बनाने की कोई प्रतिभा या समय नहीं था। मैंने बस इतना कहा, “परमेश्वर, मुझे ताजी रोटी चाहिए” और फिर इसके बारे में नहीं सोचा। लगभग एक हफ्ते बाद एक महिला, जो मेरी इच्छा के बारे में कुछ नहीं जानती थी, ने मुझे एक डिब्बा दिया और जब मैंने उसे खोला, तो मुझे घर की बनी हुई रोटी मिली। परमेश्वर हमारे लिए छोटी और बड़ी चीजें करने में प्रसन्न होता हैं और हमें उन सभी की सराहना करने में कभी असफल नहीं होना चाहिए।

हमें परमेश्वर से प्रार्थना करने की जरूरत है कि वह हमें पुण्य या पवित्र इच्छाएँ दे। हमें आमतौर पर प्राकृतिक चीजों जैसे कि सफलता, वित्त, अच्छे घर और अच्छे रिश्ते की इच्छा होती है, लेकिन हमें आत्मिक चीजों की भी इच्छा करनी चाहिए। हमें परमेश्वर को जानने के लिए और अधिक गहन तरीके से जानने की इच्छा रखनी चाहिए, हमेशा आत्मा के फल, विशेष रूप से प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए, परमेश्वर की सेवा करने के तरीकों की जो उसे महिमा देते हैं, हमेशा परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारी रहने की आदि। भजनकार दाऊद ने कहा कि उसकी हर इच्छा परमेश्वर के सामने थी (भजन 38:9 देखें)। आइए हम परमेश्‍वर से शारीरिक इच्छाओं को दूर करने और हमें पवित्र इच्छा देंने के लिए कहें।

परमेश्वर हमारे अंदर उन इच्छाओं को डालता है जो हमारे जीवन में उनकी धार्मिकता, शांति और आनंद लाएंगे (रोमियों 14:17 देखें), और जो कभी भी उनके वचन से असहमत नहीं होती हैं।

अगर एक महिला एक ऐसे पुरुष को चाहती है जो पहले से शादीशुदा हो, तो यह योग्य देह की इच्छा है, या यदि कोई पुरुष अपने पडोसी के घर और कार की इच्छा रखता हो, तो वह भी देह की इच्छा है। यदि महिला परमेश्वर के समय में पति की इच्छा रखती है, या वह आदमी एक अच्छा घर और कार चाहता है, सही समय में वे इच्छाएँ वही होंगी जो पवित्र थीं। गलत इच्छाएं हमें पीड़ा देती हैं और हम उन्हें प्राप्त करने के लिए अधीर होते हैं, लेकिन पवित्र इच्छा परमेश्वर के तरीकों और उनके समय के लिए प्रतीक्षा करने की इच्छा के साथ आती है।


आपके लिए आज का परमेश्वर का वचन: परमेश्वर के सामने अपनी इच्छाओं को रखें, उनके बारे में प्रार्थना करें और परमेश्वर पर भरोसा करें कि वे उन्हें पूरा करेंगे, यदि और जब वे आपके लिए सही हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon