…यह लिख, कि, जो पवित्र और सत्य है, और जो दाऊद की कुंजी रखता है, जिस के खोले हुए को कोई बन्द नहीं कर सकता और बन्द किए हुए को कोई खोल नहीं सकता। – प्रकाशितवाक्य 3:7
यहां पर जीवन में गंभीर समय होते है जब हमें विशेषकर जानने की आवश्यकता होती कि क्या हम परमेश्वर से साफ-साफ सुन रहे है या नहीं। हमारे अपने भावनात्मक तर्क से उसकी आवाज को जानना सदा आसान नहीं होता। पर मैं अनुभव से जानती हूँ कि परमेश्वर अवसर के ऐसे द्वार खोल सकता है जिनको कोई बंद नहीं कर सकता है, और वो ऐसे द्वारों को बंद भी कर सकता है जिन्हें हम खोल नहीं सकते।
मैंने कई साल उन बातों को होने वाला बनाने का प्रयास करते खर्च किए थे जिन्हें मैं जीवन में खर्च करना चाहती थी। परिणाम असफल और निराश करने वाला था। पर मैंने यह पाया कि जब हम परमेश्वर पर निर्भर होते है, वह हमें कृपा देगा और हमारे लिए बातों को आसान बनाएगा जब हम उसे और उसके सिद्ध समय को खोजते है। वह एक समय एक कदम पर हमारी अगुवाई करता है। अगर आप गलत दिशा में एक भी कदम आगे लेते है, वह इससे पहले कि आप ज्यादा दूर जाए आपको बता देगा।
यह जानें कि उसके विचार आपके विचारों से ऊपर है। वह आरम्भ से अंत तक को देखता है। उसके सभी मार्ग सही और पक्के है। वह जानता है कि आपके जीवन के लिए क्या मायने रखता और इसे होने वाला बना सकता है। उसकी आवाज को सुनें और आप धोखा नहीं खाएंगे।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं मेरे जीवन में सही द्वार को खोलने और गलत को बंद करने के लिए आप पर भरोसा करती हूँ। यहां तक कि जब मुझे पता भी नहीं होता कि क्या करना है, मेरे पास विश्वास है कि मैं आपसे सुन सकती और आपकी इच्छा पर चल सकती हूँ।