
जैसे लोहा लोहे को चमका देता है, वैसे ही मनुष्य का मुख अपने मित्र की संगति से चमकदार हो जाता है [क्रोध या योग्य उद्देश्य दिखाने के लिए]। नीतिवचन 27:17
हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे लिए सैंडपेपर की तरह होते हैं। कुछ सैंडपेपर के पूरे पैकेज की तरह होते हैं। मानो या न मानो, परमेश्वर उन्हें हमारे जीवन में हमारे खुरदुरे किनारों को चिकना करने के लिए रखता है। हम सब खुरदुरे हीरों की तरह हैं। हमारे मांस की कठोर पपड़ीदार सतह के नीचे हमारे पास कुछ सुंदर और मूल्यवान है।
जब परमेश्वर ने मुझमें आध्यात्मिक परिपक्वता का काम करना शुरू किया, तब उसने मेरे जीवन में कई ऐसे लोगों को रखा, जिनसे निपटना मेरे लिए बहुत कठिन था। मुझे लगा कि उन्हें बदलने की जरूरत है, लेकिन परमेश्वर मुझे बदलने के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता था। हमें सभी प्रकार के लोगों के साथ व्यवहार करना सीखना चाहिए और उन तरीकों की सराहना करनी चाहिए जिनमें वे हमसे अलग हैं।
डेव चीजों के लिए लंबा इंतजार कर सकते हैं और कभी निराश नहीं होते, लेकिन मैं चाहती हूं कि चीजें जल्द पूरी हो जाएं। वे शांत है और मैं बहुत बातें करती हूं; वे सुबह संगीत बजाना पसंद करते हैं और मुझे शांती पसंद है। मुझे यकीन है कि आपके जीवन में ऐसे लोग हैं जो आपसे बहुत अलग हैं। चिड़चिड़े होने या गर्व से यह सोचने के बजाय कि हम सही हैं और वे गलत हैं, हमें उन्हें प्रेम से स्वीकार करने की कोशिश करनी चाहिए, जैसे कि मसीह हमें स्वीकार करता है।
हम प्रेम करने और एक-दूसरे को समझने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकते हैं, भले ही हमारे व्यक्तित्व या परिस्थितियां कितनी भी भिन्न क्यों न हों। क्योंकि जब हम अपने आस-पास के लोगों से प्रेम करते हैं – यहां तक कि सबसे कठिन लोगों से – तब परमेश्वर हमें जो सिखाने की कोशिश कर रहा है उन कुछ बातों को सीखने के लिए हम खुद को तैयार कर रहे हैं।
मसीह के प्रेम में चलना चुनें और उसे आपके जीवन में उसने लाए हुए अन्य लोगों के माध्यम से आपको आकार देने दें।