उससे हमें यह आज्ञा मिली है, कि जो कोई परमेश्वर से प्रेम रखता है वह अपने भाई से भी प्रेम रखे। 1 यूहन्ना 4:21
परमेश्वर के वचन के अनुसार, उसने जगत के उत्पन्न होने से पहले, हमने उससे प्रेम करने से पहले या उस पर विश्वास करने से पहले या कभी कुछ भी सही या गलत करने से पहले हमसे प्रेम किया था। क्या यह अद्भुत नहीं है? हमारे लिए परमेश्वर का प्रेम अनंत और बिन शर्त था, है और हमेशा रहेगा।
क्योंकि परमेश्वर हमसे उसके प्रेम को अर्जित करने की अपेक्षा नहीं करता है, हम उसके उदाहरण का अनुसरण कर सकते हैं, दूसरों से हमारा प्रेम अर्जित करने की अपेक्षा न रखते हुए। प्रेम कोई ऐसी चीज नहीं है जो हम करते हैं और फिर नहीं करते। हमें इसे चालू और बंद नहीं करना चाहिए, इस पर निर्भर रहते हुए कि हम इसे किसे देना चाहते हैं और वे हमारे साथ कैसा व्यवहार रख रहे हैं।
यीशु मसीह में विश्वासियों के रूप में, हम संसार को जो प्रेम प्रदर्शित कर सकते हैं, वह परमेश्वर का बिन शर्त प्रेम है जो हमारे द्वारा उनके पास प्रवाहित होता है। इस ईश्वरीय प्रेम को हम हमारी बुद्धि से नहीं समझ सकते हैं। यह केवल ज्ञान से कहीं अधिक है। यह एक प्रकाशन है जो परमेश्वर अपने बच्चों को देता है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम महसूस करते हैं जब हम प्रभु के करीब आते हैं, और यह कुछ ऐसा है जिसे हम अपने आसपास के लोगों के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
बिन शर्त प्रेम हमेशा लोगों की उत्तमता पर विश्वास करता है। यह देखता है कि अगर कोई उन्हें प्रेम करेगा तो वे क्या बन सकते हैं। परमेश्वर ने हमारे लिए यही किया। उसने सबसे उत्तम बातों के लिए विश्वास किया और देखा कि उसका बिन शर्त प्रेम हमें उसके पुत्र के स्वरूप के अनुरूप बना सकता है।
यदि आप मुफ्त में परमेश्वर के प्रेम को प्राप्त करेंगे, तो आप मुफ्त में उसी प्रेम को देने में सक्षम हो जाएंगे।