विश्वास और अनुग्रह

विश्वास और अनुग्रह

क्योंकि विश्‍वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है; और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्‍वर का दान है, और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे। इफिसियों 2:8 -9

यह जानना अद्भुत है कि उद्धार परमेश्वर के मुक्त अनुग्रह से ही मिलता है और सरल बालकों के समान विश्वास के द्वारा ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। शुक्र है, हमें हमारे उद्धार के लिए कार्य करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यीशु पहले ही सभी कार्य को पूरा कर चुका है। हम केवल विश्वास ही से प्राप्त करते हैं! मेरा मानना है कि जिस तरह से हम हमारे पापों की क्षमा और अनन्त जीवन (उद्धार) प्राप्त करते हैं उसी तरह से हमें हमारा दैनिक जीवन जीना चाहिए। हम जो कुछ भी करते हैं उन सारी चीजों में हमें हमारा विश्वास मिलाना चाहिए।

विश्वास संपूर्ण मानव व्यक्तित्व का परमेश्वर के सामर्थ्य, ज्ञान और भलाई में पूर्ण भरोसा और आत्मविश्वास के द्वारा परमेश्वर पर निर्भर रहना है। जब हम पूरी तरह से हर चीज के लिए उस पर निर्भर होकर जीवन जीते हैं, तब वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा और हमें जो करना चाहिए वह करने की ताकत और क्षमता देगा। अच्छी खबर यह है कि आपको कभी भी चीजों को खुद पूरा करने की कोशिश नहीं करनी है! परमेश्वर ने पवित्र आत्मा भेजा है जो आपका सहायक है, इसलिए आज और हर दिन आपको जो मदद चाहिए, वह उसे मांगें और प्राप्त करें, और परमेश्वर के प्रेम, दया और अनुग्रह में विश्राम करें।


आपके सभी डरों, निराशाओं और चिंताओं को एक साधारण विश्वास के साथ बदल दें और आपके दिन का आनंद लें!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon