परमेश्वर धर्मियों की प्रार्थनाओं का उत्तर देते हैं

परमेश्वर धर्मियों की प्रार्थनाओं का उत्तर देते हैं

धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो [कार्य में गतिशील] सकता है। (याकूब 5:16)

जब लोग अपने प्रार्थना-जीवन में संघर्ष करते हैं, तो वे अक्सर सोचते हैं कि वे अपवित्र और अधर्मी हैं, इसलिए वे बेहतर व्यवहार करने की कोशिश करते हैं, उम्मीद करते हैं कि तब उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जाएगा।

सच तो यह है कि अगर हमने नया जन्म पा लिया है, तो हम धर्मी हैं। हम सब कुछ ठीक नहीं कर सकते हैं; लेकिन हम मसीह के माध्यम से 100 प्रतिशत धर्मी हैं। दूसरा कुरिन्थियों 5:21 हमें बताता है, “जो पाप से अज्ञात था, उसी को उसने हमारे लिये पाप ठहराया, कि हम उस में होकर परमेश्वर की धामिर्कता बन जाएं।” धार्मिकता और “सही” व्यवहार के बीच अंतर है। धार्मिकता हमारी स्थितियों का वर्णन करती है – परमेश्वर के सामने हमारी स्थिति या अवस्था – यीशु के रक्त की वजह से। हम खुद को धर्मी नहीं बना सकते; केवल यीशु का रक्त हमें धर्मी बनाता है, जैसे कि हमने कभी पाप नहीं किया। परमेश्वर हमें धर्मी मानता है भले ही हम अभी भी गलतियाँ करते हैं। क्योंकि वह हमें धर्मी के रूप में देखता है,  हमारे पास प्रार्थना करने का “ईश्वर-प्रदत्त” अधिकार है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि परमेश्वर हमें सुनेंगे और उत्तर देंगे। सबसे अच्छी बात जो आप हमेशा कर सकते हैं वह ठीक से व्यवहार करना है, और ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि आप परमेश्वर से प्रेम करते हैं, लेकिन याद रखें कि वह आपकी प्रार्थना सुनता है और जवाब देता हैं क्योंकि वह अच्छा हैं, इसलिए नहीं कि आप अच्छे हैं।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर की कृपा से आप धर्मी बनाए गए हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon