मैं तो सब प्राणियों का परमेश्वर यहोवा हूँ; क्या मेरे लिये कोई भी काम कठिन है? यिर्मयाह 32:27
हमारा परमेश्वर किसी भी चीज़ से अधिक बेहतर और परे करने में सक्षम है जिसकी हम कभी भी आशा करने, मांगने या विचार करने का साहस भी नहीं कर सकते हैं (इफिसियों 3:20)। जब हम विश्वास से प्रार्थना करते हैं, तब यह हमारे जीवन में परमेश्वर को कार्य करने के लिए द्वार खोलता है। उसके लिए कुछ भी कठिन नहीं है।
यदि आपके व्यक्तित्व में लाने योग्य आवश्यक परिवर्तनों से आप जूझ रहे हैं, तो यह वचन विशेष रूप से आपके लिए है। आप अपने आप को नहीं बदल सकते। परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, वह ऐसा कर सकता है! वह जानता है कि आपके साथ क्या गलत हो रहा है, और वह तैयार तथा सक्षम है उन आवश्यक परिवर्तनों को लाने के लिए यदि आप सिर्फ उससे यह मांगे।
आपके और मेरे पास ऐसी कोई समस्या नहीं है जो परमेश्वर के अनुग्रह के लिए बहुत बड़ी हो। अगर हमारी समस्या बड़ी हो जाती है, तो परमेश्वर का अनुग्रह भी बड़ा हो जाता है। यदि हमारी समस्याएं कई गुना बढ़ जाती हैं, तो परमेश्वर का अनुग्रह भी कई गुना बढ़ जाता है ताकि हम उस समस्या का सामना कर सकें।
परमेश्वर के लिए हमें तीन समस्याओं से छुड़ाना इतना कठिन नहीं है, जितना कि उसके लिए हमें एक या दो समस्याओं से छुड़ाना है। हमारी सबसे बड़ी समस्या अभी भी उसके लिए छोटी है। परमेश्वर कुछ भी करने में सक्षम है, इसलिए विश्वास में मांगो और आराम करो तथा उसे कार्य करने दो।
परमेश्वर हमारे सभी दोषों को जानता था जब उसने हमें स्वीकार किया, और वह हमें उनके कारण कभी भी अस्वीकार नहीं करेगा।