
मैंने ये बातें तुम से इसलिए कहीं है कि तुम्हें मुझ में शांति मिले। संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बाँधो, मैं ने संसार को जीत लिया है। -यूहन्ना 16:33
एक शांत और शांतप्रिय रवैया बहुमूल्य होता है। यह एक वो रवैया है जो कहता है, “मैं परमेश्वर पर भरोसा कर रहा हूँ,” और शक्तिशाली ढंग में लोगों से बात करता है। पर निरंतर शांतिप्रिय रहने के लिए समय देना, केन्द्रित रहना और परमेश्वर के अनुग्रह की जरूरत होती है।
बहुत बार हमारे तनाव का स्तर परिस्थितियों के साथ बँधा होता है। आप इसलिए तनाव में हो सकते क्योंकि आप सदा व्यस्त है या आप आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे या जिससे आप प्रेम करते उससे आपकी बन नहीं रही है।
हमारे जीवनों में तनाव पर जय पाने के लिए, हमें उस शांति का अभ्यास करना सीखना है जो यीशु की जय पाने वाली शक्ति के द्वारा हमे प्रदान की गई है।
निरंतर शांति को विकसित करने का एक ढंग “अभी में” रहना सीखना है। हम अतीत के बारे में या भविष्य में क्या होगा के बारे में सोचते हुए बहुत सा समय व्यतीत कर सकते है…पर जब तक हमारा मन आज पर केन्द्रित नहीं तब तक हम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते।
बाइबल हमें बताती है कि परमेश्वर प्रत्येक दिन जो हम व्यतीत करते के लिए हमें अनुग्रह देता है। मैं विश्वास करती हूँ कि परमेश्वर का अनुग्रह वह शक्ति है जो हमें वो करने के योग्य करती और ऊर्जा देती जो हमें करने की आवश्यकता है-और वह इसे उदारता के साथ हमें देता है, जैसा कि हमें इसकी जरूरत होती है।
हर दिन हमें यह कहने की आवश्यकता होती है, “परमेश्वर ने मुझे आज का दिन दिया है। मैं इस में आनन्दित और प्रसन्न होऊँगा।”
अगर आप “अभी में” परमेश्वर पर भरोसा करना सीख सकते है, उसके अनुग्रह को प्राप्त करते जैसा आपको यह चाहिए होता है, आप सचमुच एक शांतिप्रिय व्यक्ति बन सकते है-और यह शक्तिशाली होता है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं जानती हूँ कि आप ने प्रत्येक और किसी भी रूकावट पर जय पाई है, इसलिए मैं शांति जो आपने मेरे लिए प्रबन्ध की है उसमें रहने में मेरी सहायता करना माँगती हूँ। जब मैं “अभी में” रहती तो कैसे आप पर भरोसा करना है वह मुझे दिखाएं।