अनुग्रह को समझे, विश्वास में चलें

अनुग्रह को समझे, विश्वास में चलें

क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार (दंड की आज्ञा से मुक्त और मसीह के उद्धार के सहभागी हुए) हुआ है; और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है। -इफिसियों 2:8

हम में से ज्यादातर जानते है कि अनुग्रह के द्वारा हम बचाए गए है, पर मुझे अचम्भा होता कि कितने लोग असल में परमेश्वर के अनुग्रह की शक्ति को सचमुच समझते है।
सब जो हम परमेश्वर से प्राप्त करते विश्वास में अनुग्रह के द्वारा आता है। इसलिए जब आप अनुग्रह को समझते है, आप विश्वास में चल सकते और परमेश्वर की आशीषों को प्राप्त कर सकते है।

परमेश्वर का अनुग्रह पेचिदा या उलझन से भरा नहीं है। यह साधारण है, और इसी लिए बहुत से लोग इसे खो देते है। अनुग्रह से अधिक शक्तिशाली कुछ नहीं। बाइबल में सब कुछ-उद्धार, पवित्र आत्मा से भरना, परमेश्वर के साथ संगति और हमारे प्रतिदिन के जीवनों में सारी जय-इसी पर अधारित है। अनुग्रह के बिना, हमारे पास कुछ नहीं, हम कुछ नहीं है, हम कुछ नहीं कर सकते।

आज, केवल अनुग्रह के बारे में ही न सुने, पर यह समझे कि हमारे जीवनों में सबकुछ हमारे गुणों या योग्यताओं या कार्यों पर निर्भर नहीं होता, पर हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परमेश्वर की असीम शक्ति का इस्तेमाल करने की इच्छुक्ता पर होता है। यह अनुग्रह है।

आज उस सच्चाई पर केन्द्रित रहें और अपने विश्वास को वृद्धि करता देखें।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, मैं आपके अनुग्रह की असल शक्ति को समझे बिना केवल इसके बारे में सुनना ही नहीं चाहती हूँ। मेरी यह समझने में सहायता करें कि आपका अनुग्रह कितना अद्भुत है ताकि आप में मेरा विश्वास वृद्धि कर सके।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon