आशावादी बनें

हे मेरे मन, परमेश्वर के सामने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। (भजन संहिता 62:5)

जब हम विश्वास में, उस पर भरोसा और निष्ठा रखते, प्रार्थना करते है तो परमेश्वर की शक्ति कार्य करती है, क्योंकि विश्वास उसे प्रसन्न करता है। आशा रखना विश्वास का एक गुण है जिस में इसकी अपनी किस्म की शक्ति होती है – आशा की शक्ति। विश्वास आत्मिक क्षेत्र तक पहुँचना है और परमेश्वर की अलौकिक शक्ति के कार्य करने और जो पृथ्वी पर कोई नहीं कर सकता वो उसके करने की उम्मीद रखना है। दूसरी तरफ, शंका डरती है कि कुछ भी अच्छा नहीं होगा; यह परमेश्वर को प्रसन्न नहीं करती; और यह कुछ वो नहीं जिसे परमेश्वर आशीषित करता है। जब हम शंका, निराशा, और परमेश्वर में आत्मविश्वास की एक कमी के साथ जीवन व्यतीत करते तो हम शक्तिहीन होते है।

ठीक एक उस पल के बारे में सोचें जब आप निश्चित नहीं थे कि परमेश्वर आपके लिए वहां पर आएगा। आप बहुत शक्तिशाली प्रार्थनाएं करने के योग्य नहीं थे, क्या आपने की? अब एक उस समय को याद करें जब आपके हृदय ने पूरी तरह परमेश्वर पर भरोसा किया और आपने सचमुच विश्वास किया कि वो आपके लिए कार्य करेगा। तब आप शक्ति की एक निश्चित समझ के साथ प्रार्थना करने के योग्य हुए थे, हां या नहीं? यह प्रार्थना में आशावादी होने की शक्ति है। यद्यपि कि अगर बातें वैसा नहीं होती जैसा कि आपने चाहा था, तो परमेश्वर पर जो उत्तम है को जानने के लिए भरोसा करें और महान बातों को करने की उससे उम्मीद करें।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः आपके जीवन में परमेश्वर से महान बातों को करने की उम्मीद रखें और साहस के साथ प्रार्थना करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon