
मैं तुम को नया मन दूंगा, और तुम्हारे भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूंगा; और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकाल कर तुम को मांस का हृदय दूंगा। और मैं अपना आत्मा तुम्हारे भीतर देकर ऐसा करूंगा कि तुम मेरी विधियों पर चलोगे और मेरे नियमों को मान कर उनके अनुसार करोगे। (यहेजकेल 36:26-27)
आज के पद में एक वायदा है जो परमेश्वर ने हजारों साल पहले किया था; एक वायदा, कि एक दिन वह अपने लोगों के लिए नए दिल और वह उनके भीतर अपनी आत्मा डाल देगा। जब परमेश्वर ने ये शब्द बोले, तो लोग पुरानी वाचा के अधीन रह रहे थे, यह यीशु के जन्म, मृत्यु और पुनरुत्थान से पहले का समय था। उस पुरानी वाचा के तहत, पवित्र आत्मा लोगों के साथ था और विशेष उद्देश्यों के लिए उन पर आया था, लेकिन वह उनके दिलों में रहता नहीं था।
आप और मैं नई वाचा में जी रहे हैं, वह समय जिसके बारे में परमेश्वर भविष्यद्वक्ता यहेजकेल के माध्यम से बात कर रहा था, जब उसने अपने आत्मा को हमारे भीतर रहने के लिए भेजने का वायदा किया था। कोई भी फिर से पैदा नहीं हो सकता और परमेश्वर के आत्मा के लिए एक निवास स्थान बन नहीं सकता था, जब तक कि यीशु मर नहीं गया और मृतकों से जी उठा। अब वह आ गया है, हम उसे प्रभु और उद्धारकर्ता के रूप में प्राप्त कर सकते हैं और हम अपने दिलों में पवित्र आत्मा प्राप्त कर सकते हैं। जब वह हमारे बीच रहता है, तो वह हमसे बात कर सकता है, हमें अपनी आवाज सुनने में सक्षम कर सकता है, और वह हमें उन चीजों को मानने की शक्ति देता है, जो वह हमसे कहता है।
मैं आपको उस अद्भुत आशीष का ध्यान करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जो परमेश्वर के लिए एक घर होने के लिए चुने जाने की आशीष है। इसका मतलब है कि आप और परमेश्वर बहुत समीप हैं और आप उसके साथ अद्भुत संगति का आनंद लेने की उम्मीद कर सकते हैं।
_______________
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः
आप परमेश्वर के बहुत समीप हैं।