ताकि मैं उसको मैं उसको और उसके मृत्युंजय की सामर्थ्य को और उसके साथ दुःखों में सहभागी होने के मर्म को जानूँ…। -फिलिप्पयों 3:10
कमरतोड़ परिश्रम के साथ परमेश्वर के पीछे चलना आवश्यक तौर पर आसान नहीं है, पर यह निश्चय मूल्यवान है। फिर भी, जब तक आप ने पहले आजादी का अनुभव नहीं किया तो आप सचमुच परमेश्वर के पीछे नहीं चल सकते।
परमेश्वर हमें आजाद करने के कार्य में लगा हुआ है, और दोष भावना, निंदा से और हमेशा यह सोचना कि लोग हमारे बारे क्या सोचते होंगे से आजाद होना अद्भुत होता है।
जब हम जानते है कि मसीह में हम कौन है तो हम असफल होने की चिंता से आजाद होते है। यह हमें बाहर कदम बढ़ाने और परमेश्वर के वायदों में आगे बढ़ने के लिए साहस देता है।
सबसे बड़ी अजादियों में एक आजादी जो परमेश्वर ने मुझे दी वह जो मैं हूँ वो होने की आजादी है। कई सालों तक मैंने जो मैं नहीं थी वो होने का प्रयास किया है, ऐसा महसूस करते कि मुझे ऐसा या वैसा होना है, फिर भी हर समय यह पहचानते कि मैं बाकी लोगों जैसे नहीं थी। फिर भी, मैंने दूसरों के समान होने का तब तक प्रयास करना जारी रखा जब तक मैंने जो परमेश्वर ने मुझे बनाया था वह परमेश्वर के साथ मेरे संबंध में सीखा नहीं। इस ने मुझ से ही मुझे आजाद कराया, ताकि मैं यीशु पर केन्द्रित हो सकूँ और अन्यों तक उस ढंग में पहुँच सकूँ जैसा वह चाहता है।
फिलिप्पियों 3 कहती है कि पौलुस जिन बातों के लिए मसीह मर गया उसे पाने के लिए, उसे और उसकी पुनरुरत्थान की सामर्थ्य को जानने के लिए दृढ़ निश्चय किया हुआ था, या कठिन परिश्रम करता था। मैं विश्वास करती हूँ कि जब हम नया जन्म पाते है, यहां पर एक दृढ़ निश्चय का आत्मा होता है जो हमारे अन्दर उठ खड़ा होता है। हम इसे पवित्र आत्मा का जोश या जनून कह सकते है, और यही हमें मुश्किल में यह कहने के लिए “जोश” देता है, “मैं परमेश्वर के साथ एक करीबी, जोशिले, गहरे, व्यक्तिगत संबंध को नहीं छोडूँगी। मैं वह सब कुछ होने में कोई कसर नहीं छोडूंगी जो मसीह मुझे बनाना चाहता है।
विश्वास में बने रहने और परमेश्वर के वायदों को प्राप्त करने के लिए निरंतर परिश्रम करते रहे। याद रखें, आप उसके है और उसने आपको एक कठिन परिश्रम का आत्मा दिया है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं निरंतर आपको और आपके वायदों को खोजते, एक नया जीवन व्यतीत करना चाहती हूँ। वह सब जो आप ने मुझे होने के लिए उत्पन्न किया वह बनने और सच्ची आजादी का अनुभव करने में मेरी सहायता के लिए मैं आप पर भरोसा करती हूँ।