तब मूसा ने बसलेल और ओहोलीआब और सब बुद्धिमानों को जिनके हृदय में यहोवा ने बुद्धि का प्रकाश दिया था, अर्थात् जिस जिसको पास आकर काम करने का उत्साह हुआ था उन सभों को बुलवाया। निर्गमन 36:2
आपके जीवन में कुछ शक्तिशाली घटित होता है जब आपका दिल कार्य करने के लिए उत्साहित हो जाता है। यह कहना हमारे लिए अच्छा नहीं है कि, “ओह, काश मुझे ऐसा महसूस होता।” परमेश्वर ने हमें जो करने के लिए बुलाया है, उसे करने के लिए हम अपने दिलों को उत्साहित करने द्वारा हम जिस तरह से महसूस करते हैं उसके बारे में कुछ करने का फैसला कर सकते हैं।
हम अपने विश्वास को कैसे उत्साहित कर सकते हैं? मैंने पाया है कि मेरे अपने मुंह से प्रार्थना, स्तुति, उपदेश, या पापों को स्वीकार करने के द्वारा परमेश्वर का वचन निकलना सबसे अच्छा तरीका है जो मैं आग को प्रज्वलित करने के लिए कर सकती हूं। यह भीतर के उपहार को उत्साहित करता है, मेरे विश्वास और मेरी आशा को सक्रिय रखता है, और मेरी आत्मा को मेरे भीतर डूब जाने से रोकता है।
निष्क्रियता, टालमटोल और आलस्य ऐसे उपकरण हैं जिनका उपयोग परमेश्वर के लोगों के विरुद्ध शत्रु करता है। एक निष्क्रिय व्यक्ति कार्य करने से पहले बाहरी बल द्वारा स्थानांतरित होने की प्रतीक्षा करता है। लेकिन हम बाहरी बल के द्वारा नहीं बल्कि अपने भीतर के पवित्र आत्मा के द्वारा प्रेरित हो सकते हैं और अगुवाई पा सकते हैं। निष्क्रियता से बचाव का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जो कुछ भी आपके सामने है उसे अपनी पूरी ताकत से पूरा करें।
परमेश्वर से प्राप्त उपहार को जो आपके भीतर की वह आग है, उसे उत्साहित रखें।