जिसका तुम कुछ क्षमा करते हो उसे मैं भी क्षमा करता हूं, क्योंकि मैं ने भी जो कुछ क्षमा किया है, यदि किया हो, तो तुम्हारे कारण मसीह की जगह में होकर क्षमा किया है। कि शैतान का हम पर दांव न चले, क्योंकि हम उसकी युक्तियों से अनजान नहीं। – 2 कुरिन्थियों 2:10-11
क्षमा हमारी सहायता करती है क्योंकि यह हमारे अन्दर परमेश्वर को उसके कार्य करने के लिए आजाद करती है। मैं जब नामाफी के जहर के साथ भरी नहीं होती हूँ तब मैं शरीरिक तौर पर उत्तम या प्रसन्न होती हूँ। कड़वाहट, नराजगी और नामाफी जो एक व्यक्ति पर दबाव और तनाव को डालते उसके परिणामस्वरूप गंभीर रोग विकसित हो सकते है।
पिता हमारे पापों को तब तक क्षमा नहीं कर सकते जब तक हम अन्यों को क्षमा नहीं करते, और जो हम बोते हम वही काटते है (देखें मत्ती 6:14-15; गलातियां 6:7-8)। दया बोएं, और आप दया काटेंगे; दोष बोएं, और आप दोष काँटेगे। आपको आपके जीवन में परमेश्वर के अनुग्रह के द्वारा क्षमा करने की आवश्यकता है, ताकि प्रभु के लिए आपके दिल का द्वार खुला रह सकें।
नामाफी शैतान को पैर रखने का स्थान देती है, जो उसे मजबूत गढ़ को उत्पन्न करने के लिए जरूरत होती है। जब उसके पास एक मजबूत गढ़ है, तो वह पवित्र आत्मा के प्रभाव को रोक सकता है। जब आप क्षमा करते है, तो यह आप पर दुश्मन को हावी नहीं होने देता और परमेश्वर के साथ आजादी में आपकी संगति को बने रहने देता है।
आप पवित्र आत्मा की सामर्थ्य के द्वारा दुश्मन पर जीत हासिल कर सकते हैं जैसे ही आप परमेश्वर के वचन का पालन करने के लिए चुनते हैं। तो अपने आप पर एक एहसान करें, और क्षमा करने के लिए फुर्तीले रहें।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं शैतान को मेरे जीवन में पैर रखने का स्थान या मजबूत गढ़ का स्थान नहीं देना चाहती हूँ। मैं क्षमा करना चुनती हूँ ताकि मैं आजादी के साथ आपके साथ संगति कर सकूँ।