किसी को उसी एक आत्मा से चंगा करने का वरदान दिया जाता है। (1 कुरिन्थियों 12:9)
चंगाई का वरदान विश्वास के वरदान के साथ कार्य करता है। यद्यपि कि सभी विश्वासियों को रोगियों के लिए प्रार्थना करने और उन्हें चंगा होते देखने के लिए उत्साहित किया गया है (देखें मरकुस 16:17-18), पवित्र आत्मा निश्चय ही कुछ लोगों को चंगाई के असाधारण वरदान देता है, ठीक जैसा कि वह कुछ निश्चित लोगों को आत्मिक वरदान देता है।
हमारी सभाओं में हम अक्सर लोगों के लिए प्रार्थना करते और बहुत सी अद्भुत चंगाईयों को देखते है। हमने पिछले कई सालों से गवाहियों के ढेर और पुष्ठि की हुई चंगाईयों की रिर्पोट को प्राप्त किया है। मैं हमारी सभाओं के दौरान और हमारे प्रसारणों पर विश्वास की प्रार्थना करती हूँ और मैं विश्वास के द्वारा मानती हूँ कि परमेश्वर कार्य कर रहा है।
जब एक व्यक्ति एक आत्मिक वरदान के द्वारा चंगाई को प्राप्त करता है, तब वह चंगाई हो सकती एकदम से प्रत्यक्ष ना हो। चंगाई एक प्रक्रिया के समान हो सकती जो काफी हद तक दवाई के समान कार्य करती है। विश्वास के द्वारा इसे प्राप्त करना और यह विश्वास करना कि यह कार्य कर रहा आवश्यक है। परिणाम अक्सर बाद में प्रत्यक्ष बन जाता है। मैं अक्सर लोगों को यह कहने के लिए उत्साहित करती हूँ, “परमेश्वर की चंगा करने वाली शक्ति अभी इसी समय मुझ में कार्य कर रही है।”
हमें हमारी सेहत के क्षेत्र में परमेश्वर पर भरोसा करना चाहिए। जब मुझे जरूरत होती तब मैं डाक्टरों और दवाई के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करती हूँ, पर यीशु हमारा चंगा करने वाला है (देखें यशायाह 53:5)।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर आपका वैद्य है और उसका वचन आपकी दवाई है। हर ढंग में आपको चंगा करने के लिए उससे कहे।