और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें …… इब्रानियों 12:2
हार मानने और जीवन की राह के किनारे लेटने और कहने, “मैंने छोड़ दिया” के लिए किसी विशेष प्रतिभा की आवश्यकता नहीं है। कोई भी, चाहे वे विश्वासी हों या नहीं, ऐसा कर सकते हैं।
छोड़ देना एक परीक्षा है जिसका हम सभी कभी न कभी सामना करते हैं, लेकिन जब आप यीशु के करीब आते हैं, या इससे भी बेहतर, जब वह आपके करीब आता है, तब वह आप में शक्ति और ऊर्जा और साहस भरना शुरू कर देता है। और कुछ अद्भुत घटित होने लगता है—वह आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है!
मैं पहले छोड़ना और हार मानना चाहती थी। लेकिन अब मैं बिस्तर से उठकर हर दिन की शुरुआत भिन्न और नए तरीके से करती हूं। मैं अपने दिन की शुरुआत प्रार्थना और बाइबल पढ़ने और वचन को दोहराने, परमेश्वर की खोज करने से करती हूं। यह आश्चर्यजनक है कि जब आप आपके दिन की शुरुआत परमेश्वर के करीब आने से करते हैं तब इससे बहुत फर्क पड़ता है।
जब आप छोड़ने का आग्रह या परीक्षा को महसूस करते हैं, तब हार न मानें। यीशु की ओर देखें और उसके उदाहरण का अनुसरण करें। वह सबसे कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ा, और वह आपको ऐसा करने की शक्ति देगा। वह आपका अगुवा है; वह आपके विश्वास का कर्ता और सिद्ध करने वाला है।
आइए आज एक निर्णय लें कि, कुछ भी हो, हम यीशु की ओर देखते हुए, आगे बढ़ते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो।