मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा। – यशायाह 41:10
यह आयत पवित्र आत्मा में साहसी और निडर होने के लिए एक बड़ा उत्साह है। हम निश्चय कुछ भी परमेश्वर की इच्छा या उसके समय से बाहर नहीं करना चाहते है, पर जब परमेश्वर कार्य कर रहा होता है, तो हम उसके साथ आगे बढ़ते हुए डर नहीं सकते है। शैतान हमारे मन और भावनाओं में डर को लाता है जब पवित्र आत्मा एक नई दिशा में हमारी अगुवाई करने का प्रयास कर रहा होता है। वह परमेश्वर के साथ आगे बढ़ने से हमें रोकने के लिए डर का इस्तेमाल करने का प्रयास करता है।
यशायाह 41:10 कहती है कि मत डर {यहां पर डरने की कोई बात नहीं}, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ। अगर आप किसी बात से डर रहे और आजाद होने की इच्छा को रखते है, तो अंत वो समय आएगा जब आपको डर का सामना करना होगा और इससे भागना नहीं होगा। यीशु का हाथ पकड़े, स्वीकार करें कि वो आपके साथ है, और इसे करें। न डरें, क्योंकि वो आपके साथ है।
अगर आप आपके जीवन में इन चौराहों में से एक पर है, तो मैं आपको आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करती हूँ। भय में खड़े न रहें, पर उसका हाथ पकड़े और आगे बढ़े। याद रखें, परमेश्वर आपको आपके सारे भय से छुटकारा देना चाहता है।
आरंभक प्रार्थना
प्रभु, आप जहां भी मेरी अगुवाई करेंगे मैं आपके पीछे चलना चाहती हूँ। साहसी और निडर होने में मेरी सहायता करें ताकि मैं आपके साथ आगे बढ़ सकूँ।