परमेश्वर इसलिए बोलता है ताकि वह हमारी मदद कर सके

अभिषेक के कारण वह जूआ तोड़ डाला जाएगा। (यशायाह 10:27)

जब परमेश्वर आपसे एक ऐसे मुद्दे के बारे में बात करता है, जिसे आपके जीवन में निपटाया जाना चाहिए, तो आपको इसे छोड़ना नहीं चाहिए। आप भरोसा कर सकते हैं कि अभिषेक, जो पवित्र आत्मा की सामर्थ्य और क्षमता है, यह उन बातों की पकड़ को तोड़ने के लिए मौजूद है। यदि आप समस्या का सामना करने से बच रहे हैं, तो जब तक आप इससे निपटना नहीं चाहते, तो आपको परमेश्वर की सामर्थ्य या अभिषेक के बिना बदलने की कोशिश करने का सामना करना पड़ सकता है।

हम अक्सर अपने समय में चीजों को करना चाहते हैं, और हम बहुत संघर्ष करते हैं, क्योंकि यह उस विशेष समय में परमेश्वर का अभिषेक नहीं है, जिसमें हम इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, ऐसे समय होते हैं जब मुझे लगता है कि मैं किसी कर्मचारी के साथ किसी मुद्दे पर सामना करना चाहती हूं, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए कुछ समय प्रार्थना करना और परमेश्वर को उस व्यक्ति के दिल को तैयार करने देना समझदारी होगी। जब मैं परमेश्वर की समय सारिणी का पालन करती हूं, तो उसका अभिषेक हमेशा मेरे साथ होता है ताकि उस काम को पूरा किया जा सके। मैंने सीखा है कि मुझे केवल उस समय में मुद्दों से निपटना होगा जब परमेश्वर उनसे निपटना चाहता है, और जब वह चाहता है कि मैं इंतजार करूं तो मुझे उन्हें अकेला छोड़ना होगा। मुझे परमेश्वर की सहायता और समय की प्रतीक्षा किए बिना खुद को बदलने की कोशिश करने का निराशाजनक अनुभव भी रहा है। हमारे जीवन में कुछ भी सही होने के लिए परमेश्वर का अभिषेक होना चाहिए।

जब परमेश्वर हमें किसी ऐसी चीज के लिए दोषी ठहराता है, जिसे हमारे जीवन में बदलने की आवश्यकता है, तो इसका मतलब है कि उसने हमें इसका सामना करने के लिए तैयार किया है। हो सकता है कि हम महसूस न करें कि हम तैयार हैं, लेकिन हम भरोसा कर सकते हैं कि उसका समय सही है और उसका अभिषेक हमारे पूर्ण स्वतंत्रता में बाधक बन रहे जूए को तोड़ने के लिए मौजूद है। मैंने यह कहना सीख लिया है, “परमेश्वर मैं महसूस करती हूं कि मैं तैयार नहीं हूं, लेकिन अगर आप कहते हैं कि अब समय आ गया है तो मुझे भरोसा है कि आपकी सामर्थ्य मेरे साथ है और मैं आपकी आज्ञाकारी बनने को तैयार हूं।” जब आप मुद्दों से निपटने के लिए विश्वास में कदम रखते हैं, तो आप पाएंगे कि ज्ञान, अनुग्रह, शक्ति, और क्षमता जिसकी आपको आवश्यकता है, वो मौजूद है।

परमेश्वर के साथ बहुत अधिक गुणवत्ता वाला समय बिताना सुनिश्चित करें क्योंकि उसकी उपस्थिति ही वह अभिषेक है जो हमारे जीवन में बंधन के जूए को नष्ट करता है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः उन चीजों को किसी और दिन के लिए न रखें जिनसे वह चाहता है कि आप आज ही निपटें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon