
परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति कृपा और दया भर दी। दानिय्येल 1:9
दानिय्येल और इब्रानी बच्चों को बेबीलोन के राजा की कृपा मिलने की कहानी एक जानी-मानी कहानी हो सकती है, लेकिन हमें यह पाठ भूलना नहीं चाहिए कि कैसे उनके घरों और परिवारों से दूर होने के बाद भी परमेश्वर की अलौकिक कृपा उनके साथ थी।
परमेश्वर के विरुद्ध उनके पापों के कारण, यहूदा राष्ट्र बाबुल देश की बंधुआई में चला गया। वहां, दानिय्येल और उसके तीन मित्रों सहित कुछ सबसे होनहारों को बाबुल के राजा के परिचारक बनने के लिए चुना गया था। उनके तीन साल के प्रशिक्षण के भाग के रूप में, इन युवकों को राजा की मेज से प्रदान किए गए समृद्ध मांस और शराब के आहार का पालन करना था। हालांकि, दानिय्येल और उसके मित्रों ने इस आहार से खुद को अपवित्र नहीं करने का निश्चय किया और अपने स्वयं के यहूदी आहार का पालन करने की अनुमति मांगी।
उन्होंने उनके विश्वासों से समझौता करने से इनकार कर दिया, और हमें बताया गया है कि परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति “कृपा और दया भर दी।” उन्हें उनके स्वयं के आहार का पालन करने की अनुमति थी जब तक कि इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। बेशक, इससे उनका कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि वे मजबूत और स्वस्थ हो गए और उन्हें भरोसेमंद सलाहकारों के रूप में चुना गया।
हमेशा अपने विश्वास पर दृढ़ रहें और समझौता न करें। आपको अंत में पुरस्कृत किया जाएगा!