परन्तु जब वह अर्थात सत्य का आत्मा आएगा [सत्य देने वाला आत्मा], तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा [संपूर्ण, पूर्ण सत्य]। (यूहन्ना 16:13)
जब परमेश्वर अपने पवित्र आत्मा को लोगों के जीवन में काम करने के लिए भेजता है, तो वह पाप की निंदा करता है, पापियों की नहीं। उसके वचन में, हम व्यक्तियों के प्रति उसके प्यार और लोगों का परिपोषण करने की उसकी इच्छा का स्पष्ट प्रमाण देखते हैं ताकि वे अपने पाप को पीछे छोड़ सकें और उनके जीवन के लिए उसकी महान योजनाओं में आगे बढ़ें। हमें उसे यह दिखाने और बोलने से डरने की जरूरत नहीं है कि हम क्या गलत कर रहे हैं।
पवित्र आत्मा हमारे भीतर रहता है। उसका काम हमारा नेतृत्व करना, हमें सिखाना, प्रार्थना में हमारी मदद करना, हमें आराम देना, हमें पाप के प्रति दोषी ठहराना और हमारी अगुवाई करना है जैसे ही हम परमेश्वर की योजनाओं को हमारे जीवनों में पूरा करते हैं।
हम पवित्र आत्मा पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि वह जानता है कि वास्तव में हमारे जीवन में क्या करना है और इसे करने के लिए सही समय कब है। आप कह सकते हैं कि हम टूट गए हैं और वह जानता है कि हमें कैसे “ठीक” करना है।
मुझे यकीन है कि पवित्र आत्मा आपके और आपके जीवन के कुछ क्षेत्र में काम कर रहा है, जैसे वह हम सभी के भीतर काम कर रहा है। मैं आपको अपने आप को पूरी तरह से उसे देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं क्योंकि वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और वह इसे बिलकुल सही करेगा। अगर लोग हमें ठीक करने की कोशिश करते हैं या हम खुद को ठीक करने की कोशिश करते हैं तो हम अक्सर चीजों को बदतर बना देते हैं, लेकिन पवित्र आत्मा रहस्यमय तरीके से काम करता है। हम हमेशा समझ नहीं पाते या पसंद नहीं करते हैं कि वह क्या कर रहा है, लेकिन अंतिम परिणाम शानदार होगा। आराम करें, दिन का आनंद लें, और परमेश्वर को धन्यवाद दे कि वह आप में काम कर रहा हैं।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः जाने दें, और परमेश्वर को करने दें।