सो जब तुम बुरे होकर अपने लड़के-बालों को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो [उनके लाभ के लिए], तो स्वर्गीय पिता अपने मांगने वालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा। (लूका 11:13)
आज का वचन वायदा करता है कि परमेश्वर उन्हें पवित्र आत्मा देंगे जो उनसे मांगते हैं। आप परमेश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं कि वह आपको पवित्र आत्मा से भरे और आपको पवित्र आत्मा में बपतिस्मा दे, अभी, जहाँ भी आप हैं। यहाँ एक प्रार्थना है जिसका आपको उपयोग करना चाहिए।
“पिता, यीशु के नाम में, मैं प्रार्थना करती हूं कि आप मुझे पवित्र आत्मा में बपतिस्मा दें, उन सभी प्रमाण के साथ जो आत्मा से भरने के होते हैं। मुझे वह साहस प्रदान करें, जो आपने उन लोगों के लिए किया जो पिन्तेकुस् के दिन पवित्र आत्मा से भरे थे; और मुझे कोई अन्य आत्मिक वरदान दें जो आप मेरे लिए चाहते हैं।”
अब, आप ऊँचा बोलकर आपके विश्वास की पुष्टि करना चाहेंगे, “मुझे विश्वास है कि मैं पवित्र आत्मा से भर गई हूं, और मैं फिर से पहले जैसे नहीं रहूंगी।”
यदि आपने ऊपर की प्रार्थना, या इसी तरह की प्रार्थना की है, तो चुपचाप परमेश्वर की प्रतीक्षा करें और विश्वास करें कि आपने जो कुछ भी मांगा है, वह आपको मिल गया है। यदि आपको विश्वास नहीं है कि आप वह प्राप्त कर चुके हैं, तब यदि आपने इसे प्राप्त भी कर लिया है, तो यह आपके लिए ऐसा होगा जैसे कि आपने नहीं किया है। मैं विश्वास करने के महत्व पर फिर से जोर देना चाहती हूं, कि आपने पवित्र आत्मा प्राप्त किया है, और जो आप महसूस करते हैं, उसके आधार पर आप निर्णय नहीं लेते हैं। दिन भर इस बात पर ध्यान दें कि परमेश्वर आपके भीतर रहते हैं, और उसके द्वारा आप कुछ भी कर सकते हैं जो आपको करना है।
एक विश्वासी के लिए, पवित्र आत्मा से भरा होना सबसे अद्भुत चीजों में से एक है। उसकी उपस्थिति आपको साहस, आशा, शांति, आनंद, ज्ञान और कई अन्य अद्भुत चीजें प्रदान करती है। उसे अपने पूरे हृदय से प्रतिदिन तलाश करें।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः सुनिश्चित करें कि आप उसके और उसकी उपस्थिति के आनंद के लिए परमेश्वर की खोज करते हैं, और केवल उसके लिए नहीं, जो वह आपके लिए कर सकता है।