मत डर, क्योंकि मैंने तुझे छुड़ा लिया है…मैंने तुझे नाम लेकर बुलाया है। (यशायाह 43:1)।
क्या आपके पास कभी कोई ऐसी संपत्ति रही है जो आपके लिए बेहद मूल्यवान थी, वह जिसे आप प्यारा समझते और प्रशंसा करते है? यदि आप किसी को लापरवाही से इसे इधर-उधर उछालते हुए, खराब मौसम में बाहर छोड़ देते हुए, या अन्यथा उसे नुकसान पहुंचाते हुए देखते हैं, तो क्या आप दुखी नहीं होंगे?
परमेश्वर उसकी संपत्ति के बारे में भी उसी ढंग से महसूस करता जैसा कि हम अपनी संपत्ति के बारे में महसूस करते है। वह उसकी निर्मिति है और उसका आत्मा दुखी होता है जब वह उनके साथ गलत बर्ताव होता हुआ देखता है। और क्योंकि वही आत्मा सभी विश्वासियों में निवास करता है, स्वाभाविक तौर पर वह जिनके साथ गलत बर्ताव किया जाता तो वो भी शोकित महसूस करता है।
परमेश्वर के पास हर व्यक्ति के लिए सौंपा गया काम होता है। हर कोई जीवन में एक जैसी बुलाहट को नहीं रखता है, पर हर नया जन्म पाया हुआ विश्वासी परमेश्वर का एक उत्तराधिकारी और संगी वारिस है। हरेक व्यक्ति के पास शांति, धार्मिकता, और आनन्द का अधिकार है। हरेक व्यक्ति के पास उनकी जरूरतों को पूरा करने का, परमेश्वर के द्वारा इस्तेमाल किए जाने, और उनके द्वारा उसके अभिषेक को बहता देखने का अधिकार है।
प्रत्येक के पास उनकी सेवकाई में फल देखने का एक समान अवसर होता है, पर अन्यों को प्रेम करने के लिए उनकी इच्छुकता का इसके साथ बहुत संबंध है कि कितना फल वह देखने जा रहे है। पवित्र आत्मा ने कुछ साल पहले मुझ से बातचीत कीः “लोगों के प्रेम में ना चलने के मुख्य कारणों में से एक यह है कि इसके लिए प्रयास की आवश्यकता होती है। जब वह भी वही प्रेम में चलते है, तो इसके लिए उन्हें कुछ कीमत देनी पड़ेगी।”
प्रेम हमें जो हम कहना चाहते उन बातों को कहने से रोकता है, प्रेम यह माँग करता है कि हम कुछ ऐसी बातों को ना करें जो हम करना चाहते है और यह कि कुछ जो हम रखना चाहते उसे दे दें। प्रेम माँग करता है कि हम लोगों के साथ धैर्य रखें।
संबंध हमेशा आसान नहीं होते, पर वह सदा परमेश्वर के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि परमेश्वर उन्हें मूल्य देता है। हमें लोगों को प्रेम करने के लिए जो प्रयास और बलिदान चाहिए वह करने की आवश्यकता है जैसा कि परमेश्वर चाहता है कि हम उन्हें प्रेम करें ताकि हम उसे शोकित ना करें।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर लोगों को उसकी अपनी संपत्ति करके देखता है, इसलिए सावधानी रखें कि आप उनके साथ कैसे बर्ताव करते है।