…धर्मी लोग जवान सिंहो के समान निडर होते है। – नीतिवचन 28:1
कुछ लोग साहस प्रकट करते, जबकि अन्य परमेश्वर की प्रिय संतान होकर जीवन व्यतीत करने में संद्यर्ष करते है। मुझे भी यह तब तक समस्या थी जब तक परमेश्वर ने मुझे कुछ महत्वपूर्ण कुंजियां नहीं दिखाई जिन्होंने मुझे साहस के साथ जीवन व्यतीत करने में सहायता की, मैं उन्हें आपके साथ बाँटना चाहती हूँ।
- भय में जीवन व्यतीत करने से इन्कार करें। भय हमारे समाज में महामारी है। बाइबल हमें इब्रानियों 10:38 में विश्वास के द्वारा जीवन व्यतीत करने का निर्देश देती है ना कि भय में पीछे हटने का।
- नाकामयाबी को पीछे छोड़े। आप इसलिए कि आपने नई बातों का प्रयास किया और कामयाब नहीं हुई असफलता नहीं है। आप तब असफल होते जब आप प्रयास करना बंद कर देते है। गलतियां करने से मत डरें, और अगर आप करें भी तो, श्रीध सुधारे और आगे बढ़ें।
- तुलना मत करें। साहस पाना तब तक असंभव होगा जब तक आप अन्यों के साथ स्वयं की तुलना करते रहेंगे। साहस आप कौन है को स्वीकार करने और उत्तम जो आप हो सकते को स्वीकार करने से आता है।
- कार्य करने के इच्छुक बनें। अपना दिल जाँचे और स्वयं को पूछें कि परमेश्वर क्या चाहता है कि आप करें-और फिर इसे करें।
इन चार कुंजियों के लिए प्रार्थना करें और पवित्र आत्मा से कहें कि वह इन्हें आपके जीवन में लाने में सहायता करें। मसीह में, और उसके अनुग्रह के द्वारा, आप आत्मविश्वास पा सकते और साहस के साथ भर सकते है।
आरंभक प्रार्थना
पवित्र आत्मा, मैं चाहती हूँ कि साहस मेरे परिभाषित गुणों में से एक हो। इन चार कुंजियों को आपकी ताकत के द्वारा जीवन व्यतीत करने में मेरी सहायता करें।